रायपुर: विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी प्रत्याशीयों की सूची लीक होने के मामले को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है। सूची लीक मामले को लेकर सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें काफी सरफुट विवाद हो रहा है। यह बीजेपी की आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है।
बता दें कि बीजेपी की विधानसभा चुनाव की कथित दूसरी लिस्ट को वायरल बता दिया गया है। जिसमें 30 से ज्यादा विधानसभा प्रत्याशीयों के नाम थे। हालांकि बीजेपी ने इसे फर्जी लिस्ट बताया है, लेकिन इस लिस्ट को लेकर प्रदेश की मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की वायरल लिस्ट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि लिस्ट वायरल हुई तो बीजेपी में सरफुट विवाद शुरू हो गया है।