भारतीय मूल के यूके पीएम ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) अपने विचारों को व्यक्त करने से कभी भी पीछे नहीं रहते। अक्सर ही सुनक ऐसे बयान भी दे देते हैं जिनसे विवाद छिड़ जाता है। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ है। सुनक ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे बवाल मच गया है और लोगों में बहस भी छिड़ गई है। बुधवार को सुनक कंज़र्वेटिव पार्टी की कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए जहाँ उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान सुनक ने जेंडर के बारे में कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे विवाद छिड़ गया है।
बुधवार को कंज़र्वेटिव पार्टी की कॉन्फ्रेंस में लोगों को संबोधित करते हुए सुनक ने जेंडर पर भी बयान दिया। सुनक ने कहा, “पुरुष सिर्फ पुरुष है और महिला सिर्फ महिला। यह कॉमन सेंस है।”
सुनक के इस बयान पर कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोगों ने जमकर तालियाँ बजाई।