शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप सांसद संजय सिंह को आज शाम गिरफ्तार कर लिया। उनकी गरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिल्कुल ग़ैर क़ानूनी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बौखलाहट को दर्शाता है।
केजरीवाल ने X पर किया पोस्ट
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा “संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है। यह मोदी जी की बौखलाहट को दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली की शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया है।