छह दिन में 8 रैलियां, विधानसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में PM मोदी

छह दिन में 8 रैलियां, विधानसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में PM मोदी

नई दिल्‍ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अब ज्यादा देर नहीं। इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। बीजेपी के सामने पहली बार इतने बड़े लेवल पर एकजुट विपक्ष की चुनौती होगी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों का I.N.D.I.A जीत की हुंकार भर रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव विपक्षी एकता का टेस्‍ट भी हैं। बीजेपी को अहसास है कि अगर इन विधानसभा चुनावों में I.N.D.I.A ने बाजी मारी तो 2024 से पहले मोमेंटम उससे छिन जाएगा। ऐसे में पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मैदान पर उतरने जा रहा है। सोमवार से लेकर शनिवार तक, अगले छह दिनों में पीएम मोदी इन पांच में चार चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे। चारों में उनकी जनसभाएं प्रस्‍तावित हैं। चुनाव आयोग के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले पीएम मोदी चुनावी मोड में आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर जाएंगे। वह बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्राओं’ के समापन समारोह में शामिल होंगे। वह ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को भी संबोधित करेंगे। पिछले तीन महीने में प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ की यह तीसरी यात्रा है। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *