प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ इस साल क्रिसमस पर क्लैश हो रही है। दोनों ही फिल्में 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म एक्सपर्ट्स इस क्लैश को महाक्लैश बता रहा है। हो भी क्यों न, दोनों ही सुपरस्टार की फिल्में जो हैं। अब हर कोई जानने को ये आतुर है कि आखिर इस क्लैश में जीत किसकी होगी और हार किसकी? तो चलिए एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, ये बताते हैं।
ज्यादातर बाजार पंडितों का कहना है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’, ‘सालार’ पर भारी पड़ सकती है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स की राय है कि दोनों फिल्मों को 15-20 फीसदी का नुकसान भी हो सकता है। हालांकि प्रशांत नील ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ ये पंगा मोल लिया है, तो ऐसा लग रहा है कि जरूर उनकी फिल्म में कुछ खास होगा। तभी वह मेगा बजट फिल्म ‘सालार’ को लेकर रिस्क लेने जा रहे हैं।