नई दिल्ली: वो कहते हैं ना, गलती से मिस्टेक हो जाता है। वही बात हो गई कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के साथ। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रागिनी अपने कुछ साथियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाली थीं। उससे पहले व्यवस्था बनाई जा रही थी। रागिनी ने अपनी जगह ले ली थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले उन्हें लगा कि बगल में बैठी साथी को थोड़ा ब्रीफ कर दिया जाए। उन्होंने साथी को समझाना शुरू कर दिया। लेकिन उन्हें कतई भान नहीं रहा कि उनका माइक ऑन है और वो जो बात चुपके से कर रही हैं, वो दरअसल सभी सुन रहे हैं।