बॉलीवुड आइकन रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी राशा थंडानी इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक बनकर उभरी हैं। राशा अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी काफी सुर्खियां बटोरती हैं।
हाल में ही वह कार्तिक आर्यन के घर गणेश उत्सव में शामिल हुई थीं। इसी बीच रवीना टंडन का एक इंटरव्यू वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बेटी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया है कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी भी उनकी तरह ही फाइनेंशली इंडिपेंडेंट रहे और अपने पैरों पर खड़ी रहें।