IPO अभी खुला नहीं और ग्रे मार्केट में कमाल कर रहा Plaza Wires का शेयर

IPO अभी खुला नहीं और ग्रे मार्केट में कमाल कर रहा Plaza Wires का शेयर

नई दिल्ली : आईपीओ में पैसा लगा मुनाफा कमाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली बेस्ड प्लाजा वायर्स लिमिटेड शुक्रवार, 29 सितंबर को अपना आईपीओ (Plaza Wires IPO) बाजार में लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Plaza Wires IPO Price Band) तय कर दिया है। प्लाजा वायर्स लिमिटेड वायर्स की मैन्यूफैक्चरिंग और सेलिंग करती है। यह कंपनी एलटी एल्युमीनियम केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) की सेलिंग और मार्केटिंग का काम भी करती है। कंपनी ने ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ को बुधवार, 4 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

प्लाजा वायर्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 277 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 277 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा। इस आईपीओ में 1,32,00,158 तक इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *