नई दिल्ली: इंटरनैशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (इंटरपोल) ने सोमवार, 25 सितंबर को खालिस्तानी आतंकवादी करणवीर सिंह के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया। वह बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बीकेआई) का सदस्य है। जून महीने में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या से भारत-कनाडा के रिश्तों में आई खटास के बीच इंटरपोल ने यह कदम उठाया है, इसलिए इसका खास महत्व है। पिछले हफ्ते से, भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी गैंगस्टरों और खालिस्तानी अलगाववादियों पर हमला बोला है। जानते हैं कि करणवीर सिंह कौन है।
करणवीर सिंह पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है। खुफिया सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 38 वर्षीय करणवीर बब्बर खालसा इंटरनैशनल से जुड़ा है और माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान में छिपा हुआ है। इंटरपोल के नोटिस के अनुसार, सिंह आपराधिक साजिश, हत्या, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से संबंधित अपराधों, आतंकवादी कृत्य के लिए धन जुटाने, साजिश और एक आतंकवादी गिरोह या संगठन का सदस्य होने के आरोपों में भारत में वांछित है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि करणवीर बीकेआई के वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा का ‘दाहिना हाथ’ है।