‘मजबूरी में INDIA गठबंधन ने महिला आरक्षण का समर्थन किया’

‘मजबूरी में INDIA गठबंधन ने महिला आरक्षण का समर्थन किया’

कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। राजधानी भोपाल में उन्होंने जंबूरी मैदान में बड़ी संख्या में आये बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधा।अपने भाषण के दौरान पीएम ने संसद के विशेष सत्र के दौरान महिलाओं के लिए लायी गई नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पर भी बात की और कहा कि समूचे विपक्ष ने मजबूरी में बिल को पास किया वरना जो दल आज विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं, वो पिछले तीन दशक यानी 30 साल से महिला आरक्षण बिल का विरोध कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस राज्य को कांग्रेस से बचा कर रखना होगा।

भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर खूब गरजे और कहा ‘विपक्षी दलों के घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। इनके गठबंधन के कई लोग पिछले 30 साल से बिल का विरोध कर रहे थे। पहले ये बिल फाड़ देते थे, स्पीकर पर हमला बोल देते थे। ये लोग बौखलाए हुए हैं, ये नया खेल करेंगें नारी ताकत को बांटने की कोशिश करेंगें। ये लोग बांटने की कोशिश करेंगें आप लोग को एक रहना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *