भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी शुक्रवार को मोहाली में वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क अपनी फिटनेस के कारण टीम से बाहर हो गए है, जबकि पिछले दिनों से टीम से बाहर रह रहे स्टीव स्मिथ को टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उन्होंने अपनी टीम में चार फ्रंटलाइन गेंदबाजों को चुना है। वह हर परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। विशेष रूप से जंपा न केवल रन रेट ठीक रखते हैं, बल्कि डेथ ओवरों में विकेट लेने में भी प्रभावी हैं।
वहीं भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि आर अश्विन की टीम में वापसी करना अच्छी बात है। वह अपनी गेंदबाजी से हमेशा कमाल करते हैं। इसके साथ ही 8वें नंबर पर वह बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।