टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुक्रवार को अमेरिकी खिलाड़ी बेन शेल्टन को हराकर US ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए। जोकोविच 10वीं बार US ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज रूस के डेनियल मेदवेदेव से हारकर बाहर हो गए।
वहीं भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन टूर्नामेंट के फाइनल में राजीव राम और जो सैलिसबरी से हार गए।
जोकोविच ने शेल्टन को हराया
मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने बेन शेल्टन को हराया। जोकोविच 10वीं बार US ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच 17वीं बार US ओपन में खेल रहे हैं। जोकोविच ने शेल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 (7/4) से हराया।
तीन बार के US ओपन विजेता जोकोविच का फाइनल में मुकाबला रुसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से होगा। मेदवेदेव तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।