भारत में एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में NVIDIA के साथ पार्टनरशिप की है। इस खबर के सामने आने के बाद आज यानी शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 0.78% यानी 19 रुपए की तेजी के साथ 2,451 रुपए पर बंद हुआ।
एक जॉइंट स्टेटमेंट में NVIDIA और RIL ने कहा कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य भारत का अपना खुद का एक बुनियादी लार्ज लैंग्वेज मॉडल डेवलप करना है, जो देश की कई भाषाओं में प्रशिक्षित और जेनरेटिव AI एप्लिकेशन के लिए तैयार हो।
इस करार के तहत रिलायंस के जेनरेटिव ऐप्स और लैंग्वेज मॉडल के लिए NVIDIA चिप और क्लाउड सर्विसेज अवेलेबल करवाएगी। इनका एग्जीक्यूशन और इंप्लीमेंटेशन JIO के द्वारा मैनेज किया जाएगा।