पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने हाल ही में कंगना रनोट के बारे में बात की। उन्होंने कंगना को कट्टर और चरमपंथी कहा। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया कि वो आज तक किसी भी भारतीय एक्टर से नहीं मिलीं हैं, लेकिन वह कंगना से एक बार जरूर मिलना चाहती है और उन्हें दो थप्पड़ भी मारना चाहती हैं। हालांकि, इंटरव्यू वीडियो में थप्पड़ शब्द को म्यूट कर दिया गया है, लेकिन नौशीन का इशारा साफ समझ आ रहा है।
दरअसल, नौशीन हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूब चैट शो ‘हद कर दी विद मोमिन साकिब’ में बतौर गेस्ट पहुंचीं थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी एक्टर्स को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।