इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) का एक डेलिगेशन इन दिनों काबुल में है। OIC मेंबर्स अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत पर वुमन एजुकेशन शुरू करने का दबाव डाल रहा है।
दूसरी तरफ, तालिबान हुकूमत ने OIC के मेंबर कंट्रीज से कहा है कि उन्हें इस मामले में सब्र से काम लेना चाहिए। कुछ मिलाकर अब तक तालिबान हुकूमत और OIC डेलिगेशन के बीच इस मामले में कोई डील नहीं हो सकी है।
OIC के धर्मगुरू भी टीम में शामिलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- OIC का जो डेलिगेशन काबुल पहुंचा है, उसमें कई धर्मगुरू भी शामिल हैं। इन्होंने तालिबान हुकूमत के हज और मजहबी मामलों के मंत्री नूर मोहम्मद साकिब के अलावा एजुकेशन मिनिस्टर से भी मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने होम मिनिस्टर सिराजउद्दीन हक्कानी से भी लंबी बातचीत की। बाद में यह कई आला अफसरों से मिले। इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस गर्ल्स एजुकेशन पर रहा। तालिबान ने सत्ता में आने के बाद महिला शिक्षा पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी।