स्नैक्स कंपनी हल्दीराम ने टाटा ग्रुप की कंपनी को 51% हिस्सेदारी बेचने की खबरों का खंडन किया है। स्टॉक एक्सचेंजों ने हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी खबरों को लेकर टाटा कंज्यूमर से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब में कंपनी ने कहा कि वह इस तरह की किसी भी बातचीत में नहीं है।
इससे पहले दिन में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि टाटा कंज्यूमर इंडियन फूड स्नैक मैन्युफैक्चरर हल्दीराम की 51% हिस्सेदारी खरीद सकती है। हालांकि दोनों के बीच 10 अरब डॉलर के वैल्यूएशन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। टाटा ग्रुप की कंपनी को ये वैल्यूशन काफी ज्यादा लग रहा है।