चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में होने वाली G20 समिट में नहीं आएंगे। उनकी जगह चीन के प्रीमियर यानी प्रधानमंत्री ली कियांग आ रहे हैं। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निराशा जताई है।
ये समिट 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में होगी। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने कहा, ‘मैं यह जानकर काफी निराश हूं। हालांकि मैं उनसे मिलूंगा।’ बाइडेन ने यह नहीं बताया कि वे जिनपिंग से कब और कहां मिलेंगे।
मुलाकात के प्रस्ताव ठुकरा रहा चीन
जब शी जिनपिंग और बाइडेन की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन ने कैंप डेविड में इसे लेकर जानकारी दी थी। वे चीन के साथ बातचीत आगे बढ़ाकर रिश्ते सुधारना चाहते हैं।