मार्केट-कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 को पिछले हफ्ते कुल ₹62,279.74 करोड़ का नुकसान हुआ। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) सबसे बड़ी लूजर रही, जिसका मार्केट कैप ₹38,495.79 करोड़ गिरकर ₹16,32,577.99 रह गया। हालांकि, टोटल मार्केट कैप के हिसाब से RIL आज भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।
इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ITC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाली कंपनियां रहीं।
वहीं HDFC बैंक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस बीते हफ्ते मार्केट में टॉप गेनर रहे। अगस्त के दूसरे सप्ताह में HDFC बैंक नुकसान में रहने वाली सबसे बड़ी कंपनी रही, जिसके मार्केट कैप में ₹25,011 करोड़ की गिरावट देखने को मिली थी। पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 500 अंकों की बढ़त देखी गई।