कोटक महिंद्रा-बैंक के MD-CEO पद से उदय कोटक का इस्तीफा

कोटक महिंद्रा-बैंक के MD-CEO पद से उदय कोटक का इस्तीफा

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। ये 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो चुका है। कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार (2 सितंबर) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।

अब दीपक गुप्ता बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे
अंतरिम व्यवस्था के तहत उदय कोटक की जगह अब कोटक महिंद्रा बैंक के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक के MD और CEO पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि बैंक को अभी इसके लिए RBI और मेंबर्स ऑफ बैंक से मंजूरी लेनी होगी। उदय कोटक, कोटक महिंद्रा बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और शेयरहोल्डर के तौर पर बैंक से जुड़े रहेंगे।

बैंक के CEO और MD के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा था। उदय कोटक को जनवरी 2021 में तीन साल के लिए फिर से बैंक का MD और CEO नियुक्त किया गया था। दिसंबर में इस पद पर उन्हें 15 साल पूरे हो जाते, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह पद छोड़ने का फैसला कर लिया। बैंक ने नए MD और CEO को लेकर पहले ही RBI को एप्लिकेशन दे रखी है। नए CEO का कामकाज 1 जनवरी 2024 से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *