वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा गुरुवार रात डायमंड लीग में जेवलिन थ्रो में लगातार तीसरा गोल्ड जीतने उतरेंगे। उनके अलावा भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर भी लॉन्ग जंप इवेंट में भाग ले रहे हैं।
नीरज ने इसी हफ्ते रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड जीता था।
डायमंड लीग में मेंस लॉन्ग जंप रात 11:54 बजे से शुरू होगी, जबकि चोपड़ा का मेंस जेवलिन इवेंट रात 12:15 बजे से है।
गोल्ड जीतने पर डायमंड लीग फाइनल में अपना स्थान पक्का करेंगे
नीरज 31 अगस्त को ज्यूरिख में हो रहे डायमंड लीग की 11वीं मीट में हिस्सा लेंगे। डायमंड लीग के 14 मीट होते हैं। इस सीजन में 14 मीट में से 4 मीट में जेवलिन थ्रो शामिल है। वह दो मीट में भाग लेकर गोल्ड जीत चुके हैं। जबकि जेवलिन के तीसरे मीट में चोटिल होने की वजह से भाग नहीं ले पाए थे।