75 साल में पहली बार सऊदी पहुंची इजराइली फ्लाइट

75 साल में पहली बार सऊदी पहुंची इजराइली फ्लाइट

इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है। इसकी वजह यह है कि सोमवार रात एक इजराइली फ्लाइट को सऊदी सरकार ने जेद्दाह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दी थी। इस दौरान 128 इजराइली नागरिकों ने इस शहर के एक होटल में रात गुजारी थी।

1948 में इजराइल एक अलग मुल्क बना। इसके बाद यह पहली बार है जब पब्लिकली कोई इजराइली फ्लाइट सऊदी अरब में लैंड हुई। दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिलेशन नहीं हैं। बाद में कुछ पैसेंजर ने माना कि उन्हें सऊदी में लैंडिंग करते वक्त डर लग रहा था।

एयर सेशेल्स के एक प्लेन ने सोमवार दोपहर सेशेल्स से इजराइल की एडिमिनिस्ट्रेटिव कैपिटल (प्रशासनिक राजधानी) तेल अवीव के लिए उड़ान भरी। इस दौरान एयरक्राफ्ट के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में फॉल्ट आ गया। इससे इंजन फेल होने का खतरा भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *