रायपुर। प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस संकल्प शिविर के जरिए बूथ, जोन और सेक्टर को मजबूत करने में लगी है। इसी कड़ी में कांग्रेस की नजर प्रदेश में राजनीति का केंद्र माने जाने वाले बिलासपुर जिले पर है। कांग्रेस यहां सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है। इसे लेकर संकल्प शिविर के जरिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मोर्चा संभाला है। विधानसभावार संकल्प शिविर कर दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने में लगे हैं।
इसी कड़ी में आज जिले के बिल्हा, बिलासपुर और तखतपुर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन हुआ। जहां सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज जमकर गरजे और पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सीधे संदेश देते हुए कहा कि, देश के नफरत के बाजार में हमें जीत के साथ मोहब्बत की दुकान को खोलना है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ को भी मणिपुर और हरियाणा की तरह जलाना चाहते हैं। मणिपुर और हरियाणा जल रहा है, वहां डबल इंजन की भाजपा की सरकार है।