भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज मैच नहीं खेल पाएंगे। ग्रुप स्टेज में भारत को दो मैच खेलने हैं। पहला 2 सितंबर को पाकिस्तान और दूसरा 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मुकाबला होगा।
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- केएल राहुल अभी बेंगलुरु में NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में ही रहेंगे। एशिया कप सुपर-4 स्टेज से पहले 4 सितंबर को टीम में वापसी से पहले उनका फिर से असेसमेंट किया जाएगा। राहुल एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।
द्रविड़ ने कहा – राहुल अच्छी प्रोग्रेस कर रहे है
द्रविड़ ने कहा कि NCA में पिछले एक हफ्ते से उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल में प्रोग्रेस दिख रही है। हम राहुल को पूरी तरह फिट होने के लिए और समय देना चाहते है। मुझे यकीन है कि वह वापसी करेंगे। फिलहाल राहुल टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे।