सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 29 अगस्त को अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई पोस्टपोन कर दी। बाजार नियामक सेबी ने 25 अगस्त को अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी। 24 जनवरी को अमेरिका की शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए गए थे। इसके बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।
अडाणी ग्रप के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और विदेशी संस्थागत निवेशकों समेत दर्जन भर शॉर्ट सेलर्स को फायदा हुआ। इंडियन एक्सप्रेस ने ED की जांच का हवाला देते हुए ये बात कही है। ED ने जुलाई में बाजार नियामक सेबी के साथ अपनी फाइंडिंग्स शेयर की थीं।