जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) के शेयर में बुधवार (23 अगस्त) को लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट देखने को मिला। कंपनी का शेयर आज 5% की गिरावट के साथ 224.65 रुपए पर बंद हुआ। JFS की लिस्टिंग 21 अगस्त को हुई थी, तब से ही कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा हुआ है। इस वजह से तीन दिन में कंपनी का शेयर 15% गिरा है।
गुरुवार को भी JFS के शेयर में लोअर सर्किट रहता है तो इंडेक्स से इसके बाहर जाने की तारीख अगले तीन दिनों के लिए टल जाएगी। वहीं लगातार तीन दिनों के लोअर सर्किट की वजह से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 23 हजार करोड़ रुपए कम हो गया है।
BSE के नोट के मुताबिक, JFS का शेयर लिस्टिंग के शुरुआती दो दिनों तक लोअर सर्किट पर रहता है तो ये शेयर सभी S&P BSE इंडेक्स से 29 अगस्त को बाहर हो जाएगा। वहीं कंपनी के शेयर में अगर दो और दिन लोअर सर्किट लगा रहा, तो इंडेक्स से बाहर होने की तारीख अगले तीन दिनों के लिए टाल दी जाएगी।