पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में TMC के खिलाफ कांग्रेस, सीपीआई (एम) का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। देश में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है। मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह की दुश्मनी के खिलाफ हूं। पश्चिम बंगाल में कभी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) लागू नहीं होने दूंगी।
देश में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है। लेकिन हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। सोमवार (21 अगस्त) को कोलकाता में इमामों और मुअज्जिनों ( मस्जिदों में अजान देने वाले) से मिलने पहुंची थीं।