जून में लगातार तीसरे महीने नई फॉर्मल नौकरियों यानी सरकार के रेगुलेशन के तहत चलने वाली संस्थानों की नौकरियों में बढ़ोतरी हुई है। यह नंबर 9 महीनों के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने अपने लेटेस्ट पेरोल डेटा में इसकी जानकारी दी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जून 2023 में 10.14 लाख नए लोग EPFO से जुड़े, यह नंबर अगस्त 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं, कुल 17.89 लाख लोग EPFO से जुड़े, यह मई के मुकाबले 9.71% ज्यादा है और पिछले 11 महीने के उच्चतम स्तर पर है।