रायपुरः आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य में स्कूल की स्थिति बहुत खराब है। अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में ये बातें कांग्रेस सरकार के खिलाफ की है। कांग्रेस I.N.D.I.A में सहयोगी है। उसमें अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं।
केजरीवाल ने कहा कि बुरे हाल हैं (वे बुरी हालत में हैं)। दिल्ली बेस्ड पार्टी छत्तीसगढ़ में राजनीतिक समीकरण को देख रही है। अरविंद केजरीवाल ने 10 ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिसमें बेरोजगारों के लिए 3,000 रुपए मासिक भत्ता, महिलाओं के लिए मासिक ‘सम्मान राशि’ सहायता और मुफ्त बिजली शामिल है।