अगर आप निवेश के दौरान जोखिम लेकर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो स्मॉल कैप फंड्स आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। ऐसे कई स्मॉल कैप फंड्स हैं जिन्होंने एक साल में 38% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि एक्सपर्ट्स साफ कहते हैं कि रिस्क लेने की क्षमता रखने वाले लोगों को ही इनमें निवेश करना चाहिए।
स्मॉल-कैप फंड क्या हैं?
स्मॉल-कैप म्यूचुअल वैसे फंड होते हैं, जो छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं। यानी ऐसी कंपनियां जिनके शेयरों की वैल्यू काफी कम है। इन्हें हम स्मॉलकैप कंपनियां कहते हैं। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी कंपनियों के कारोबार में बेहतर ग्रोथ की संभावनाओं का आंकलन करने के बाद ही इनकी पहचान की जाती है।
मार्केट कैप के लिहाज से शेयर बाजार की शीर्ष 250 कंपनियों को छोड़कर बाकी में स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेश करते हैं। स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड अपने निवेश की रकम का 65% तक छोटी कंपनियों में लगाते हैं। इसके बाद बची 35% रकम को फंड मैनेजर मिड या लार्ज कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं।