रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जांजगीर-चांपा में रविवार को भरोसे के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया। आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े-बड़े कारखाने, टैक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा, पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया, किंतु आज स्थिति बदल रही है।