टीम इंडिया ने 5वें टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 166 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है। वेस्टइंडीज ने 1.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के 12 रन बना लिए है। निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग स्ट्राइक पर है।
दूसरे ओवर में ही ओपनर काइल मेयर्स आउट हो गए। अर्शदीप सिंह की बाॅल पर मायर्स के बल्ले के किनारे से बाॅल लगी और विकेट के पीछे यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच पकड़ लिया।
सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 15वीं फिफ्टी जमाई। सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली। वर्मा ने इस पारी में तीन चौके और दो छक्के जमाए।
विंडीज की ओर रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट लिए। अकील हुसैन और जेसन होल्डर को दो-दो विकेट मिले। यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।