म्यूजिशियन ए आर रहमान को एक दौर में चेन्नई से हैदराबाद और मुंबई शिफ्ट होने का ऑफर मिला था पर उन्होंने अंडरवर्ल्ड माफिया कल्चर को देखते हुए ऐसा करने से मना कर दिया था।
द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया कि बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें मुंबई में अपना बेस बनाने की सलाह दी थी। पर म्यूजिशियन ने कभी यूएस मूव करने के बारे में तक नहीं सोचा, जहां उन्होंने कभी एक घर तक खरीद लिया था।
बंजारा हिल्स में देने वाले थे स्पेस
इस इंटरव्यू में रहमान ने कहा, ‘मुझे याद है 1994 में आंध्र प्रदेश के एक बड़े प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि अगर मैं चेन्नई से बाहर निकलने के लिए तैयार हो जाऊं तो वो मुझे हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में एक बड़ी सी जगह दे देंगे। मैंने अपने जवाब में उन्हें देखकर सिर्फ स्माइल कर दिया था।