अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज FMCG कंपनी ‘अडाणी विल्मर’ में अपनी हिस्सेदारी कम कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले कुछ महीनों से अडाणी विल्मर की 44% हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश कर रही है।
ग्रुप इससे मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने कोर बिजनेस में फोकस करने के लिए करेगा। हालांकि, अभी तक गौतम अडाणी या उनके ग्रुप ने इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है।
अडाणी विल्मर की वर्तमान मार्केट वैल्यू ₹51 हजार करोड़
अडाणी विल्मर लिमिटेड गौतम अडाणी की अडाणी एंटरप्राइजेज और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड का जॉइंट वेंचर है, जिसकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू 6.17 बिलियन डॉलर (करीब ₹51 हजार करोड़) है।