बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने शनिवार (5 अगस्त) को Q1FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को सालाना आधार पर 87.72% बढ़कर ₹4,070 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले Q1FY23 में बैंक को ₹2,168 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था।
इसके साथ ही जून तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 24% बढ़कर ₹10,997 करोड़ रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ₹8,838 करोड़ रुपए थी।
बैंक की टोटल इनकम 48.50% बढ़ी
फाइनेंशियल ईयर 24 की पहली तिमाही में बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 48.50% बढ़कर ₹29,878.07 करोड़ रही, जो कि Q1FY23 में ₹20,119.52 करोड़ थी।