मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, PSC परीक्षा में कम होंगे इंटरव्यू के नंबर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, PSC परीक्षा में कम होंगे इंटरव्यू के नंबर

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बहतराई स्टेडियम में छात्रों से संवाद किया। छात्रों ने समस्याएं तो बताई, साथ में रोचक सवाल भी किए। मुख्यमंत्री बघेल ने भी अपने जवाबों से छात्रों का दिल जीत लिया। उन्होंने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया। इसके साथ ही कहा कि पीएससी परीक्षा में इंटरव्यू के अंक कम किए जाएंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में वर्गवार कटऑफ सूची लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगी। पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू में जो ज्यादा नंबर हैं, उन्हें भी कम किया जाएगा।

भेंट-मुलाकात के दौरान रायगढ़ से आये युवा संग्राम सिंह ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपके चेहरे की चमक का राज क्या है? मुख्यमंत्री ने उत्तर दिया कि मेरे चेहरे की चमक का राज छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की दुआ है। कोरबा से आई कविता ने बताया कि हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने के लिए बड़ा काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है। साइंस कॉलेज बिलासपुर के छात्र प्रियांशु दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। प्रदेश में युवा ऊर्जा के लिए बहुत सकारात्मक माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *