पाकिस्तान में पिछले दिनों फिदायीन हमले में 56 लोगों के मारे जाने के बाद अफगान बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी फौज ने यहां चार नई यूनिट तैनात कर दी हैं। इसके बाद फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी ने अफगानिस्तान को धमकी भी दी है।
बिलावल ने बुधवार को कहा- अफगानिस्तान बॉर्डर से आतंकी हमारे मुल्क में घुसते हैं। इसके बाद वो यहां हमले करते हैं। अगर अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने इसे नहीं रोका तो हमारी सरकार और फौज एक्शन लेने के लिए मजबूर हो जाएगी।
इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान बिलावल ने पिछले दिनों खैबर पख्तूनख्वा राज्य में हुए फिदायीन हमले का जिक्र किया। कहा- अफगान हुकूमत उन टेरेरिस्ट को रोकने में नाकाम रही है जो वहां से पाकिस्तान में घुसते हैं, हमले करते हैं और फिर वापस अफगानिस्तान भाग जाते हैं। हमने यह मुद्दा कई बार अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत के सामने उठाया है।