PM नरेंद्र मोदी सोमवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA के 44 सांसदों से मिले।पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में हुई दो बैठकों में पश्चिमी UP, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद मौजूद रहे। बैठकों के दौरान मोदी ने कहा कि सांसद सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएं।
सरकार ने कौन से काम किए हैं वह जनता को बताएं। सांसद अपने क्षेत्र में लोकल मुद्दों पर बात करें । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चोला बदला है चरित्र वही है। चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता है।
मोदी ने कहा कि UPA के दामन पर कई दाग हैं इसलिए उसने नाम बदलना पड़ा है।
मोदी ने कहा कि NDA स्वार्थ के लिए नहीं त्याग के लिए बना है। बिहार में हमारे ज्यादा MLA थे फिर भी नीतीश कुमार को CM बनाया। पंजाब में अकाली सरकार में हमारे MLA अधिक संख्या में थे। हमने वहां डिप्टी CM का पद भी नहीं मांगा।
उन्होंने कहा कि NDA समाज और देश की सेवा कर रहा है, और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा है। मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव भी हमारी सरकार बनेगी।