रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने इंसानों के साथ मवेशियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। सरकार जल्द ही यहां मवेशियों के इलाज के लिए मोबाईल वेटनरी व्हीकल शुरु किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गौ-पालन और डेयरी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन ने अनेक कदम उठाए हैं। हमने गोधन न्याय योजना शुरू की। इसी कड़ी में अब प्रदेश में हाट-बाजार क्लीनिक योजना की तर्ज पर मवेशियों के इलाज के लिए जल्द ही मोबाईल वेटनरी व्हीकल शुरु किए जाएंगे।
मोबाईल वेटनरी व्हीकल तय कार्यक्रम के अनुसार गौठानों में पहुंचेंगे, जहां ग्रामीण अपने मवेशियों का इलाज करा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डेयरी उद्योग को दिए जा रहे प्रोत्साहन से दूध के उत्पादन में 50 हजार लीटर की वृद्धि हुई है। उन्होंने राज्य शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर डेयरी सेक्टर को मजबूत करने का आह्वान किया।