भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों के लिए बैन लगाया गया है। इस बैन के चलते कौर एशियन गेम्स के दो शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगी। कौर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्टंप बैट मारा था और अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी।
34 साल की भारतीय कप्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2 अलग-अलग मामलों में सजा दी है। हरमन को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 का उल्लंघन करने का दोषी माना गया है, जिस कारण उनपर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सजा के तौर पर 3 डिमेरिट अंक भी दिए हैं।
हरमनप्रीत कौर पर ‘इंटरनेशनल मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना’ से संबंधित लेवल-1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी।
एशियन गेम्स में 22 सितंबर को होगा भारत का पहला मैच
एशियन गेम्स में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ICC टी-20 रैंकिंग में एशिया की टॉप टीम है। इसीलिए सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश टॉप-4 टीमों में शामिल हैं, जो टॉप-8 से एंट्री करेंगी। 23 सितंबर को एशियन गेम्स का ओपनिंग डे है, इस दिन क्रिकेट मैच नहीं होंगे।