रायपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘‘सामूहिक नेतृत्व’’ में लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जीतती है, तो मुख्यमंत्री पद के लिए बघेल का नाम ‘‘सबसे आगे’’ रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया है, तो इसका मतलब है कि पार्टी उस व्यक्ति में अपना विश्वास व्यक्त करती है, जो टीम (पार्टी) को जीत दिलाने में सक्षम है और जीत के बाद ‘‘कप्तान क्यों बदला जाना चाहिए।’’ उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में एक और शानदार जनादेश मिलने की संभावना है। सिंहदेव ने ढाई साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।