श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। सिंहालेसे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।
श्रीलंका टीम पहली पारी में महज 166 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 145 रन बना लिए। अब्दुल्लाह शफीक (74) और कप्तान बाबर आजम (8) नाबाद लौटे।
मैच के पहले दिन पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक नाबाद 74, शान मसूद 51 रन (47 बॉल), बाबर आजम नाबाद 8 और इमाम-उल-हक 6 रन (6 बॉल) बनाए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट असिथा फर्नांडो को मिला।
श्रीलंका की पहली पारी बेहद खराब रही
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 36 रन तक ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा धनंजय डी सिल्वा 57 रन बनाए। दिनेश चांदीमल 34, रमेश मेंडीस 27 और दिमुथ करुणारत्ने ने 17 रन की पारी खेली।