खालिस्तानी आतंकी भारत में अपनी गतिविधियां चलाने के लिए ड्रग तस्करों की मदद से फंड जुटा रहे हैं। इसके अलावा अन्य देशों में बसे लोगों से भी फंड लेते हैं और उनकी पहचान छिपाए रखते हैं। यह जानकारी NIA ने अपनी चार्जशीट में दी है।
NIA ने गैंगस्टर-आतंकवादी साठगांठ मामले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़े तीन लिस्टेड आतंकवादियों सहित 9 आतंकियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।
चार्जशीट BKI के हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा, KTF के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के खिलाफ दाखिल की गई है। ये तीनों विदेश में हैं।
NIA ने कहा कि इन आतंकियों के पाकिस्तान और अन्य देशों में ड्रग तस्करों और खालिस्तानी गुर्गों के साथ करीबी संपर्क हैं।
विदेशों में बसे खालिस्तानी आतंकी इस नेटवर्क के जरिए भारत में आतंकवादी गतिविधियों, जबरन वसूली और हथियारों तथा ड्रग्स की सीमा पार से तस्करी को अंजाम देने के लिए भर्ती कर रहे हैं।