भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। चौथे दिन के पहले सेशन में वेस्टइंडीज की टीम 255 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज को 5 विकेट मिले।
भारत ने दूसरी पारी की बैजबाॅल अंदाज में शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 90 रन बना लिए है। रोहित शर्मा ने टेस्ट में 16वां अर्धशतक लगाया। रोहित 56 रन और यशस्वी जायसवाल 31 रन बना कर नाबाद है।
क्या है बैजबाॅल
टी-20 की तरह टेस्ट में अटैकिंग शाॅट्स खेल कर बड़ा स्कोर बनाने के गेम को बैजबॉल कहा जाता है। पिछले साल इंग्लैंड ने बैजबॉल तकनीक अपनाई थी। 2022 में इंग्लैंड का टेस्ट में रन रेट 4.13 था, जो किसी भी देश से ज्यादा था। मैक्कुलम के कोच व स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ने इसे अपनाया और उनका गेम पूरी तरह से बदल गया।