मौनी रॉय पिछले 9 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर ये जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें किस वजह से एडमिट होना पड़ा।
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा- मैं अब ठीक हूं और मेरी सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हॉस्पिटल में उनका ख्याल रखने के लिए शुक्रिया भी किया। उन्होंने अपने पति सूरज नांबियार को भी उनका ध्यान रखने के लिए शुक्रिया कहा।
धीरे-धीरे सेहत में सुधार हो रहा है: मौनी
हॉस्पिटल बेड से फोटो शेयर करते हुए मौनी ने लिखा- मैंने हॉस्पिटल में 9 दिन बिताए लेकिन इस दौरान मिले प्यार से मेरे मन में एक ठहराव घर कर गया है। इससे पहले मैंने कभी भी ऐसा कुछ भी महसूस नहीं किया था। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं वापस घर आ चुकी हूं और धीरे-धीरे मेरी सेहत में भी सुधार हो रहा है।