मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर 3 मई से जारी हिंसा में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूज एजेंसी PTI ने मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों समुदायों के पास अभी भी 3 हजार हथियार मौजूद हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हथियारों में .303 राइफलें, मीडियम मशीन गन (MMG), AK असॉल्ट राइफलें, कार्बाइन, इंसास लाइट मशीन गन (LMG) एम-16 और एमपी-5 राइफलें शामिल हैं। इसके अलावा 6 लाख से ज्यादा बुलेट्स का भी स्टोक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मई में इन समुदाय के कुछ लोगों ने लगभग 4 हजार 537 हथियार और 6.32 लाख गोलियां लूटी थीं। इन्हें ईस्ट इंफाल के पांगेई के मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और खाबेइसोई के 7वीं इंडिया रिजर्व बटालियन और 8वीं मणिपुर राइफल्स से लूटा गया था।