कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिर से तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में विदेश नीति के मामले में मैं पीएम मोदी का आलोचक था। लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्होंने सभी मोर्चा पर बेहतर ढंग से काम किया है। मुस्लिम देशों से हमारे रिश्ते जितने अच्छे अभी हैं, उतने कभी नहीं रहे।
इससे पहले, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कांग्रेस के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। कांग्रेस ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की शीर्षासन वाली तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था, ‘पंडित नेहरू का धन्यवाद, जिन्होंने योग को पॉपुलर बनाया और राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाया।’
इस पर उन्होंने रीट्वीट कर लिखा था कि ‘बिल्कुल, हमें हमारी सरकार समेत उनका भी धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने योग को पुनर्जीवित कर पॉपुलर बनाया है। उन्होंने PMO, MEAINDIA को टैग किया। उन्होंने कहा कि ये संयुक्त राष्ट्र के जरिए योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले गए।