पांच महीने में गिर जाएगी ममता सरकार:केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने किया दावा

पांच महीने में गिर जाएगी ममता सरकार:केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने किया दावा

पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव से भाजपा सांसद और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा, मैं गारंटी दे सकता हूं कि वर्तमान राज्य सरकार पांच-छह महीने से अधिक नहीं चलेगी।

वे यहां पार्टी के एक प्रोग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर TMC ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं की होती तो बीजेपी को हजारों सीटें और मिलतीं।

ठाकुर के इस दावे के कुछ घंटों बाद, बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और बालुरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि ममता सरकार पांच-छह महीने के भीतर किसी भी समय गिर सकती है। उन्होंने इसके साथ ही पंचायत चुनाव में हुई व्यापक हिंसा के मद्देनजर राज्य में संविधान के आर्टिकल 355 लगाने की फिर मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि बंगाल की जो मौजूदा परिस्थिति है उसमें केंद्र सरकार के दखल की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *