महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शुक्रवार को NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है।
इस मुलाकात से जुड़ी कोई ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि अजित अपनी चाची प्रतिभा पवार (शरद पवार की पत्नी) से मिलने गए थे। जिन्हें एक सर्जरी के बाद 14 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
उधर, शुक्रवार को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हुए NCP के 9 मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। डिप्टी CM अजित पवार को वित्त और योजना विभाग का मंत्री बनाया गया है। छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग सौंपा गया है।