भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले दिन का दूसरा सेशन जारी है।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 105 रन बना लिए है। डेब्यू कर रहे एलीक एथनॉज और जेसन होल्डर क्रीज पर है।
जोशुआ डा सिल्वा 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया। यह जडेजा का दूसरा विकेट हैं। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड (14) को भी आउट किया।
इससे पहले, शार्दूल ठाकुर ने रैमन रीफर (2 रन) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (20 रन) और तेजनारायण चंद्रपॉल (12 रन) के विकेट लिए।