पिछले सप्ताह साउथ एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप (SAAF) का खिताब भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार जीता। इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीता था। टीम चंद दिनों के फासले में लेबनॉन और कुवैत को हरा चुकी थी। एक के बाद एक सक्सेस से भारतीय फैंस यह उम्मीद रखने लगे कि टीम जल्द ही FIFA वर्ल्ड कप भी खेलेगी।
इस बारे में भास्कर ने टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन से बात की। 29 साल के झिंगन ने कहा कि ये जीत मोटिवेशनल हैं, पर फीफा वर्ल्ड कप अभी दूर की बात है। इंडियन फुटबॉल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में फुटबॉल का माहौल यूरोप जैसा नहीं है। अभी भारत में खिलाड़ी फुटबॉल को करियर नहीं समझते।
मैं इसे सिर्फ टीम की नहीं, पूरे देश की जीत कहूंगा। देश ने हमें सपोर्ट किया। हमें क्रिटिसाइज भी किया। सबसे अहम है देशवासियों ने हमारा खेल देखा। मुझे लगता है कि क्लब सीजन खत्म होने के बाद इंटरनेशनल सीजन की शुरुआत अच्छी रही। हम ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। एशिया कप हमारे टारगेट में है, निश्चित ही यह कठिन होगा, लेकिन हम अपने लक्ष्य को स्टेप बाई स्टेप अचीव करने का प्रयास करेंगे।